Translate From English To Hindi
Haryana Civil Services Judicial Branch 2000
Public opinion formation is the very essence of democratic life. It has been well said that public opinion, once aroused, can move mountains. It can introduce social and economic changes at a rate hitherto unknown. Mass media of communication create an awareness in the citizen of his rights and privilges and the conciousness of his participation in the democratic process. Democracy grows through dissemination of information, discussion, expression of views, persuations, arguments and constuctive criticism and for all this speedy communication in the mosy powerful vehicle. Mass media are the vital instrument of transmission of knowledge of political, social and economic action. Today, the strength of a democratic, society depends, to a considerable extent on its free communication media.
Comments (3)
सार्वजनिक राय लोकतान्त्रि जीवन का एक महत्वपूर्ण तथ्या है / ठीक ही कहा गया है की सार्वजनिक राय, यदि एक बार उत्प्ररित हो जाये तो पर्वत भी हिलाया जासकता है / इस धारा से सामाजिक एवम आर्थिक परिवर्तन एक अज्ञात दार पर लागु किया जासकता है / बहु संचार मध्यम, नागरिकों में उनके अधिकरो एवम विशेषाधिकार एवम लोकतान्त्रि प्रक्रीया में उनके दोरा भाग लेना की जागरूकता एवम तत्परता को जागता है / लोकतंत्र सुचना के प्रसार से, विचार – विमर्श से, विचारों की अभिव्यक्ति से, तर्कों से और सकरात्मक आलोचना से बढता है और फलस्वरूप तीव्र संचार एक शक्तिशाली वाहन में देखि पढता है / बहु संचार एक राजनीतिक ज्ञान के भेजना एवम समाजकी करने का एक महत्वपूर्ण उपक्रम है / वर्तमान में लोकातान्त्रिका समाज की शक्ति उसी स्वतंत्रा संचार मध्यम पर मुख्यता निर्भर करती है /
4/15/2015प्रजातंत्र और जनता की राय का महत्व जनता की राय प्रजातान्त्रिक जीवन का अभिन्न अंग है | यह बहुत सही कहा गया है कि जनमत संग्रह से पर्वतों को भी हिलाया जा सकता है | इसकी मदद से हम सामाजिक और आर्थिक तौर पर अप्रत्याक्षित बदलाव महसूस कर सकते हैं | दूरदर्शन से हम नागरिक के अंदर उसके अधिकारों और हकों को ले कर जागरूकता फैला सकते हैं जिससे कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी संभव हो सकती है | प्रजातंत्र को बढ़ावा देने के लिए सुचना का विस्तारण, चर्चा, विचारों का आदान प्रदान, साहिसानुशा, अनुसंशा और रचनात्मक आलोचना का मंच देने के लिए दूरदर्शन का बहुत बड़ा योगदान है | दूरदर्शन राजनैतिक, सामाजिक और व्यापारिक समझ का आदान प्रदान करने का उत्कृष्ट साधन है | आजकल दूरदर्शन प्रजातंत्र और समाज कि शक्ति का प्रयाय बन गया है |
4/15/2015जनता की राय लोकतांत्रिक जीवन का सार है! यह बिलकुल सही कहा गया है की यदि जनता की राय बन जाती है तो बिना किसी बाधा के ऊंचाइयों तक पहुँचती है! अबतक यह सामाजिक एवं आर्थिक बदलावों का परिचय करवाती है! संचार मीडिया माध्यम से यह जनता में उनको अपने अधिकारों एवं विशेषाधिकार के लिए जागरूकता और सहभागिता के प्रति चेतना उत्पन्न करती है! लोकतंत्र सूचना, विचार- विमर्श, विचारों की अभिव्यक्ति, प्रोत्साहन, तर्क और रचनात्मक आलोचना से बढ़ती है और यह तीव्र संचार का सबसे शक्तिशाली माध्यम/ वाहन है! राजनैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक कार्य के ज्ञान के लिए सामूहिक संचार माध्यम एक महत्वपूर्ण साधन है! आज लोकतान्त्रिक समाज की शक्ति काफी हद तक मुफ्त संचार माध्यम पर निर्भर है!
4/5/2015