Translate From Hindi To English
भारतीय कवियों को प्रकृति की सुंदर गोद में क्रिया क्रीडा करने का सौभाग्य प्राप्त है वह हरे हरे उपवनों तथा सुंदर जलाशयों के तटों पर विचरण करते तथा प्रकृति के नाना मनोहारी रूपों से परिचित होते हैं यही कारण है कि भारतीय कवि प्रकृति के संश्लिष्ट तथा सजीव चित्र जितने मार्मिकता उत्तमता तथा अधिकता से अंकित करते हैं तथा उपमा उत्प्रेक्षा के लिए जैसे सुंदर वस्तुओं का उपयोग करते हैं वैसा रूखे-सूखे देश के निवासी कवि नहीं कर सकते यह भारत की ही विशेषता है कि यहां के कवियों को प्रकृति वर्णन तथा तत संभव सुंदर है ज्ञान उच्च कोटि का होता है
Comments (0)